वही छोटू
आज मैंने उसे देखा
उस शीशे वाली महँगी कपड़ो की दूकान के आगे
कंधो पे झोला लटकाये खड़ा था
पतलून को किसी रस्सी से बांधे हुए था
जब वह घर का कूड़ा उठाने गया था
उस धूल सनी मटमैले तन पे कोई चिथड़े नहीं थे
अब जब वह शीशे वाली दूकान के सामने आया है
तो उसे उसके ही कद का कोई मिल गया है
इस नए अजनबी के बदन पे कीमती लिवास हैं
पर वह छोटू के जैसा हरकत नहीं कर रहा
शायद!!! वह दिखावे का है, जिसपे लिवास टंगे हैं
छोटू अब भी मुस्कुरा रहा है
शायद किसी सपने के एक कोने में उसका है
अजीब है.....
एक वो है जिसे जरूरत है, पर पास नहीं है
और एक वो है जिसे जरूरत नहीं, पर पास है
अचानक कहीं से आवाज़ आई :
"अबे! निकल इधर से "
मैंने देखा ये वही था जिसने कहा था
"छोटू ये वाला भी कचरा उठा लेना" . ।
उस शीशे वाली महँगी कपड़ो की दूकान के आगे
कंधो पे झोला लटकाये खड़ा था
पतलून को किसी रस्सी से बांधे हुए था
शायद छोटू नाम था उसका
किसी ने उसे इसी नाम से पुकारा थाजब वह घर का कूड़ा उठाने गया था
उस धूल सनी मटमैले तन पे कोई चिथड़े नहीं थे
अब जब वह शीशे वाली दूकान के सामने आया है
तो उसे उसके ही कद का कोई मिल गया है
इस नए अजनबी के बदन पे कीमती लिवास हैं
पर वह छोटू के जैसा हरकत नहीं कर रहा
शायद!!! वह दिखावे का है, जिसपे लिवास टंगे हैं
छोटू अब भी मुस्कुरा रहा है
शायद किसी सपने के एक कोने में उसका है
अजीब है.....
एक वो है जिसे जरूरत है, पर पास नहीं है
और एक वो है जिसे जरूरत नहीं, पर पास है
अचानक कहीं से आवाज़ आई :
"अबे! निकल इधर से "
मैंने देखा ये वही था जिसने कहा था
"छोटू ये वाला भी कचरा उठा लेना" . ।
Bahut Badhiya rakesh bhai
ReplyDeletenice sir
ReplyDeleteGila River Hotels & Casinos - Mapyro
ReplyDeleteFind your ideal 제주 출장마사지 location at Gila River Hotels & 전주 출장마사지 Casinos. Get directions, reviews and 부천 출장안마 information 부산광역 출장안마 for Gila River Hotels 경주 출장마사지 & Casinos in Chula Vista, CA.