परदे के पीछे भी एक भूमिका है

एक रंगमंच है
नायक और नायिका हैं
हर नाटक की तरह इस नाटक
की  भी एक अपनी कहानी है
पात्रों की अपनी-अपनी भूमिकाएं हैं
हर नाटक की तरह इस नाटक में
भी परदे के पीछे की एक भूमिका है
नाट्यमंच , नाटक के भाव
विभिन्न पात्रों की भूमिकाएं
नायक एवँ नायिका के बोल
भावविह्वल दृश्य
इन सबमे परदे के पीछे की एक बात है
शायद गौण पर अहम्
शायद यह बात शरीर में प्राण की तरह है
नाटक में कहानी की तरह है
शायद यही नाटक का भाव है
पात्रों की भूमिका है
उनके बोल हैं
शायद यही नाटक है
शायद यह भी रंगमंच का ही एक भाग है
इसी नाटक का भाग है
एक पात्र है , उसकी भूमिका है
पर गौण , अनजाना सा
शायद अजीब पर सच
शायद अदृश्य  पर मौजूद
हर अंश में , हर पात्र में
उनके हर-एक भाव में ,
उनके हर बोल में
गौण पर शायद शायद अहम
शायद परदे के पीछे का सच 

Comments

Popular posts from this blog

WHEN SAVIOR TURNED DEVIL

कुछ और पल होते तो

You make me perfect !!