Posts

Showing posts from 2016

मैं मूँछ हूँ शायद

मैं मूँछ हूँ शायद अकारण ही महत्व ढूढ़ रहा हूँ शायद मैं हवा हूँ मानसपटल के झरोखे से होते हुए सरक लेता हूँ शायद अस्तित्व का झूठा स्तंभ हूँ अच्छी यादों को विलय करने वाला कोई रसायन हूँ शायद वजह नहीं बेवजह हूँ शायद मैं रफ़्तार कम करने वाला ब्रेक हूँ शायद शायद प्रगति के राह का पत्थर उत्थान में पतन का छवि हूँ शायद शायद वर्त्तमान में अतीत का किस्सा हूँ अकारण ही महत्व ढूँढ़ रहा हूँ शायद अच्छे पलों के बारिश में धुल जाने वाली बुरी  याद हूँ मैं 

शहर सपने का ही होता है ,सपने जैसा ही होता है

शहर सपने का ही होता है सपने जैसा ही होता है आँख खुलते ही असली दुनिया सामने होती है कुछ खास तो अलग नही होता रोज़मर्रा की परेशानी तो साथ होती ही है बस यहाँ भाग-दौड़ ज्यादा है भीड़ है ,पर अनजान है अपनापन शायद एक कोने तक ही सीमित है दूर से सुहावना , सामने पास आकर नींद खुलने जैसा है ,सपना टूटने जैसा है वैसे तो कई ज़िंदगियाँ अपने कोने की तालाश में या फिर बिना कोना मिले ही निकल जाती है यहाँ कोना काफी नहीं होता खुले आसमान की तालाश है आसमान तो असीमित दिखता है पर है काफी सीमित , एक कोने तक ही ज़िंदगी मशीनी ज्यादा , इंसानी कम मालूम पड़ती है सूरज की पहली और आखिरी किरण का तो पता ही नहीं होता न ही बीच के समय का पता है कहने को तो समय काफी है पर कुछ भी अपना नहीं है ये शहर भी न बड़ा अजीब है सितारों की रोशनी का तो पता नहीं पर रोशनी की जगमगाहट है फिर भी अँधेरा ही अँधेरा है कहने को तो उत्थान है पर शायद पतन है यह  शहर रिश्तों का संकीर्ण स्वरुप है यह शहर कहने को तो असीमित है , बिना किसी चाहरदीवारी के पर यहाँ तो सिर्फ चाहरदीवारी है कुछ भी असीमित नहीं , सब...