Posts

Showing posts from March, 2017

कुछ और पल होते तो

कुछ और पल ठहर जाते तो अच्छा होता कुछ और लफ़्ज़ सुन लेता कुछ अनकही बात सुन लेता कुछ और पल होते  तो ये ,वो कुछ और कर लेता कुछ और लम्हे साथ के होते कुछ और यादें बनाता तुम होते तो ये करता वो करता , कुछ और करता कुछ जानता , कुछ बताता कुछ सुनता , कुछ सुनाता कुछ और पल रुकते तो शायद हमलोग यहाँ चलते वहाँ भी चलते कई और जगह हो आता अपनी लंबी सी ख्वाइशों की पुर्जी भी थोड़ी और छोटी हो जाती कुछ और पल होता तो थोड़ा और जी लेता।